• सर्वप्रथम जीवाणु का पता किसने लगाया – ल्‍यूवेन हॉक
  • ‘बादल’ किस मण्‍डल में अवतरित होता है – क्षोभ मण्‍डल में
  • ‘ट्रेकोमा’ किस अंग से सम्‍बन्धित बीमारी है – आँख 
  • सर्वप्रथम इंग्‍लैण्‍ड को ‘बनियों का देश’ किसने कहा था – नेपोलियन
  • नागार्जुन परियोजना किस राज्‍य की परियोजना है – आन्‍ध्र प्रदेश की
  • ‘ड्यूश मार्क’ कहाँ की मुद्रा है – जर्मनी की
  • ‘ग्रैण्‍ड स्‍लैम’ शब्‍द किस खेल से सम्‍बन्धित है – टेनिस से
  • भारतीय चीनी अनुसंधान संस्‍थान कहाँ अवस्थित है – कानपुर में
  • फलों के अध्‍ययन को क्‍या कहते हैं – पामोलॉजी
  • ‘सुण्‍डा गर्त’ कहाँ अवस्थित है – हिन्‍द महासागर में
  • हिजरी संवत् कब आरम्‍भ हुआ – 622 ई. में
  • मीनाक्षी मन्दिर कहाँ अवस्थित है – मदुरई में
  • विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्‍द्र कहाँ स्थित है – तिरूवंतपुरम् (त्रिवेन्‍द्रम) में
  • किस रंग का तरंगर्दर्ध्‍य सबसे कम होता है – बैंगनी
  • शुष्‍क बर्ष किसे कहते हैं – ठोस कार्बन-डाई-आक्‍साइड को
  • ‘The Piano Teacher’ की लेखिका कौन है – एलफ्रीड जेलिनेक
  • ब्रिटेन का मैग्‍नाकार्टा कब लागू हुआ था – 1215 ई. में
  • सैनवैट (CENVAT) का सम्‍बन्‍ध किससे है – उत्‍पाद शुल्‍क से
  • सबसे ठण्‍डा ग्रह कौन-सा है – वरूण
  • कांग्रेस के दूसरे अध्‍यक्ष कौन थे – दादा भाई नौरोजी
  • भारत का दक्षिणतम बिन्‍दु कौन है – इन्दिरा प्‍वाइंट
  • विटामिन E की कमी से कौन-सा रोग होता है – जनन क्षमता में कमी
  • अमेरिका का राष्‍ट्रपति अधिकतम कितनी बार राष्‍ट्रपति बन सकता है – दो बार
  • नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक के कार्यों की निगरानी कौन-सी समिति द्वारा की जाती है – लोक-लेखा समिति
  • भारत की मुख्‍य भाषा को किस अनुसूची में शामिल किया गया है – आठवी अनुसूची
  • ‘मिसाइल का जनक’ किसे कहा जाता है – ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम को
  • मौलिक कर्तव्‍यों की व्‍यवस्‍था किस संवैधानिक संशोधन में की गई है – 42वें संशोधन
  • सिगमंड फ्रायड क्‍या है – मनोवैज्ञानिक
  • संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी– 9 दिसम्‍बर, 1946 को
  • ‘अंतर्राष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी’ का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है – वियना (ऑस्ट्रिया)
  • ‘क्रिसेन्‍ट मूल’ लेखक कौन है – रवीन्‍द्र नाथ टैगोर