- त्रिभुज के कोण 1:2:3 के अनुपात में है, तो दिए गए अनुपात के लिए सही त्रिभुज का चुनाव करें?
(a) समबाहु
(b) विषमबाहु
(c) समकोण
(d) अधिक कोण
answer:- (c)
- एक पिता तथा उसके पुत्र की वर्तमान आयु का योग 126 वर्ष है 8 वर्ष पूर्व उनकी आयु क्रमश: 7: 4 के अनुपात में थी. 7 वर्ष पश्चात पिता-पुत्र की आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 23:19
(b) 17:11
(c) 27 : 20
(d) 34 : 23
answer:- (b)
- 10 क्रमागत संख्याएं दी गई है, मध्य में दी गई दो संख्याओं का औसत 13.5 है, तो प्रथम 6 संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 65
(b) 59
(c) 80
(d) 69
answer:- (d)
- P एक मेज को 16 दिन में बना सकता है जबकि Q उसे 20 दिन में बना सकता है. Q ने कार्य आरंभ किया तथा उस कार्य को 5 दिन तक किया. शेष कार्य P कितने दिन में पूरा कर सकेगा?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18
answer:- (b)
- एक नाव 14 km धारा के प्रतिकूल तथा 16 किलोमीटर धारा के अनुकूल दूरी 9 घंटे में तय करती है. वह 12 किलोमीटर धारा के प्रतिकूल तथा 40 किलोमीटर धारा के अनुकूल दूरी 11 घंटे में तय करती है. स्थिर जल में नाव की गति (km/h में) क्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
answer:- (d)
- एक 4000 की राशि साधारण ब्याज से 6 बरस में 7000 हो जाती है. यदि ब्याज की दर स्वयं का दोगुना हो जाए तो 6 वर्ष पश्चात राशि क्या होगी ?
(a) 8500
(b) 9000
(c) 8000
(d) 10000
answer:- (d)
- यदि एक अर्धवृत्त का क्षेत्रफल 693 वर्ग सेंटीमीटर है, तो इसकी त्रिज्या ( cm में) ज्ञात कीजिए?
(a) 14
(b) 20
(c) 21
(d) 49
answer:- (c)
- यदि दो वृत्त का व्यास 6 इकाई और 10 इकाई है. और दोनों के केंद्र के बीच की दूरी 8 इकाई है. दोनों की सामान्य स्पर्श रेखाओं की संख्या की गणना कीजिए, जिन्हें वृत के बाहर से खींची जा सकती है-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) अनंत
- एक कोर्ट का अंकित मूल्य क्रय मूल्य का दोगुना है. 36% लाभ कमाने के लिए, छूट का मान ( प्रतिशत में) क्या होना चाहिए
(a) 32
(b) 23
(c) 34
(d) 36
answer:- (a)
- यदि 39 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 42 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 8.33
(b) 7.69
(c) 9.09
(d) 11.33
answer:- (b)
0 Comments