Science Gk 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

  • ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है - ऊर्जा संरक्षण
  • भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है - 24 घण्टे
  • रडार की कार्यप्रणाली किस सिद्धान्त पर आधारित होती है - रेडियो तरंगों का परावर्तन
  • दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक किस प्रकार बदलता है ? - बढ़ता है
  • लेसर का निर्माण किस सिद्धान्त पर होता है – विकरण के उद्दीप्ति उत्सर्जन का सिद्धांत 
  • किन विमानों की चाल की चाल ध्वनि की चाल से अधिक होती है -   पराध्वनिक विमान
  • परमाणु घड़ी किस प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है - पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
  • मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है - ऊष्मा के संवहन 
  • ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है- अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत 
  • ट्यूब लाइट किस सिद्धान्त पर आधारित होती है - गैसों में विद्युत् विसर्जन 
  • जेट इन्जन किस सिद्धान्त पर कार्य करता है- रेखिक संवेग संरक्षण का सिद्धांत 
  • सोनार की कार्यप्रणाली किस सिद्धान्त पर आधारित होती है -  पराश्रव्य तरंगों का परावर्तन
  • अल्ट्रा सोनोग्राफी की कार्यप्रणाली किस सिद्धान्त पर आधारित होती है -  पराश्रव्य तरंगों का परावर्तन
  • र्क्वाटज घडिया किस सिद्धान्त पर कार्य करती है- दाब-विद्युत प्रभाव
  • सोलर सेल किस सिद्धान्त पर आधारित होते हैं - फोटो वोल्टेइक प्रभाव
  • लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल क्यों बराबर ऊपर चढ़ता रहता है? - पृष्ठ तनाव के कारण 
  • रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनना किसके कारण सम्भव होता है – अनुनाद के कारण 
  • ऑटो-मोबाइल्स में हाइड्रोलिक ब्रेक किस सिद्धान्त पर कार्य करता है- पास्कल के सिद्धान्त पर 
  • कौनसी तरंगे ऊर्जा वहन नहीं करती है- अप्रगामी तरंगे 
  • किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है - बैंगनी